Saturday, 22 August 2015

ऐसे पढ़ेगा तो कैसे बढ़ेगा इंडिया?


देश की शिक्षा मंत्री ने देश भर के शिक्षकों को एक चिट्ठी भेजी, चिट्ठी थी तो शिक्षकों को उनके योगदान के लिए शुक्रिया कहने के लिए लेकिन चर्चा में आई स्पेलिंग की गलतियों के कारण । चिट्ठी में स्मृति का नाम समेत कई और शब्दों की स्पेलिंग गलत थी । कितनी शर्मनाक बात है कि शिक्षा मंत्रालय की लिखी चिट्ठी में गलतियां निकलती हैं। स्मृति ने ये पता लगाने को कहा है कि आखिर इस गलती का जिम्मेदार कौन है, लेकिन क्या केवल एक शख्स या कुछ लोगों के कारण ही ये गलती हुई? शायद नहीं।

करीब दो महीने पहले राजस्थान के एक गांव के स्कूल में जाने का मौका मिला । खेतड़ी के खड़कड़ा का ये स्कूल किसी भी आम सरकारी स्कूल की तरह ही लगा, 3-4 कमरों में चल रहे स्कूल में ना बैठने की सही व्यवस्था है और ना ही क्लासरूम में रोशनी की । लेकिन  मेरा ध्यान खींचा यहां की दीवारों पर लिखे शब्दों ने ।

जरा स्कूल की इस मेन गेट पर नजर डालिए, यहां से आप प्रवेश नहीं प्रवश करते हैं।



इसी प्रवश द्वारकी बाईं तरफ एक और पोस्टर  पेंट किया गया है,पोस्टर में परिधि, बेचना और कानूनन की स्पेलिंग गलत है।

प्रवश द्वार की दूसरी तरफ शपथनहीं किसी शपत पत्र की जानकारी है जिसकी व्यवस्था को समाप्त कर दीयहै।


एक और सरकारी पोस्टर कहता है कि यहां पत्र प्राप्त किए जाकर प्राप्ति रसीद दी जाती है



ये दलील दी जा सकती है कि ये सरकारी विज्ञापन हैं और इनका स्कूल के पाठ्यक्रम से कोई लेना देना नहीं है।अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये गलतियां स्कूल की दीवारों पर किसी अशिक्षित पेंटर से हो गई होंगी और इसपर ध्यान नहीं देना चाहिए, तो आप गलत हैं, ये गलतियां उनसे भी हुई हैं जो स्कूल में पढ़ते या पढ़ाते हैं।


स्कूल के अंदर कक्षा प्रतिनिधि और कप्तान- उप कप्तान की जिम्मेदारियों के नोटिस लगे हैं। ये नोटिस किसी शिक्षक या छात्र ने ही लिखे होंगे, किसी अशिक्षित पेंटर ने नहीं। दोनों ही नोटिसों में प्रतिनिधि को प्रतिनिधी लिखा गया है।


कप्तान-उपकप्तान की जिम्मेदारियों वाले नोटिस में तय करेंगे को तैय करेंगे लिखा गया है, कुछ वाक्य भी गलत तरीके से लिखे गए हैं। 


लेकिन क्या पूरे स्कूल में किसी ने इन गलतियों को नहीं देखा? और अगर देखा है तो फिर सही करने की कोशिश क्यों नहीं की गई या फिर कहीं ऐसा तो नहीं कि जो लिखा है वो स्कूल में पढ़ने-पढ़ाने वालों के लिए गलत ही नहीं है? कहीं स्कूल के बच्चे इन गलतियों को सही समझ कर तो नहीं पढ़ रहे हैं?  

क्या बच्चे सिर्फ किताबों से ही सीखते हैं?, क्या स्कूल परिसर में लिखी गई दूसरी चीजें जिन्हें वो दिनभर में कई बार देखते हैं, उनका असर नहीं होता?  गलती किसी से भी, कहीं भी हो सकती है, हो सकता है कि इस लेख में ही मुझसे कई गलतियां हो गई होंगी, लेकिन क्या ये जरूरी नहीं है कि इन गलतियों को नजरअंदाज करने के बजाय इन्हें सुधारने की सलाह दी जाए,  एक स्कूल परिसर में तो ये जरूर होना चाहिए ।

हमारी गलतियों को नजरअंदाज करने की प्रवृत्ति ही कई बार हमें शर्मसार कर देती हैं, स्मृति की चिट्ठी की गलतियां भी शायद इसी का नतीजा है ।

इस बात में तो दो राय नहीं है कि पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया। लेकिन सवाल ये उठता है कि  यही पढ़ेगा और ऐसे ही पढ़ेगा तो कैसे बढ़ेगा इंडिया?











Sunday, 9 August 2015

If Ram can be worshipped, why can’t Radhe???

(Disclaimer: The writer is neither a disciple of any priest, nor is a hard core God lover, the arguments are based on simple logics ,if any of you feel that logical arguments can hurt your sentiments and beliefs, you should close this page right now.)  

What is Faith?  According to Google it is a“strong belief in the doctrine of religion, based on spiritual conviction rather than proof. Since Google is the most trusted feature of the internet world, so going by its definition, it would not be wrong to say that faith can never be associated with logic. It is this faith that makes us worship an idol, a river, a mountain or even a tree.

Your prayers offered to your God be it Rama, Allah or Christ is purely based on faith rather than any logic or proof. We (I mean most of us excluding those you raise questions about anything and everything) hardly tend to question as to what is the logic behind the beliefs in these different kinds of Gods. Then why have we suddenly started questioning the belief of thousands of followers of self proclaimed goddess ‘Radhe Ma’? Why are we eager to find logic behind this faith.

The media houses, that have branded her as a fraud making money in the name of God, are themselves running sponsored shows based on religion and astrology. If the news channels can make money in the name of ‘Shivling darshan’, why can’t an individual do the same in the name of his/her own Darshan? If people are ready to pay for it, why should we raise questions, it’s their hard earned money, let them spend the way they want. And why should questions be raised only about these living self proclaimed Godmen?  Why not about Shirdi’s Sai Baba or Mumbai’s SidhiVinayak?What is the logic behind throwing money at lifeless idols?

The pictures of Radhe in a miniskirt has also raged controversies, some argue that this is not acceptable in the Hindu society, going by this logic, the Naga Sadhus and the Jain saints should have been banned long ago. If her followers do not have any problem, why are the others doing moral policing? 

A Baba was telling his follower to change his underwear, as the one he wore had a hole in it which acted as a hindrance in his success. What may sound like a hilarious joke to many can be a treated as a serious stuff by many other. This is what faith is all about.If  any ‘Baba’ or ‘Maa’ has done any thing wrong, it would be proven in the court of law, he/she would be punished for the same, and then the followers will decide if they want to stick to the same God or find a new one. But a trial outside the court especially by the media can not be justified.

In the name of faith and religion we have fought and killed each other for decades, we have tainted our own Allah and Ram but we but we still have faith in them, we still worship them. In the name blind faith and belief, if that Allah can be worshipped, that Ram can be worshipped, then why can’t this ‘Radhe’?